● सीएम योगी ने किए 118 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

मथुरा।
कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। उन्होंने 645 करोड़ रुपये की 118 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही ब्रजभूमि को संवारे जाने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की नई कार्ययोजना की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया, उनकी संख्या 80 है और लागत 272 करोड़ रुपये रही, जबकि 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करीब 373 करोड़ रुपये की लागत से किया गया।
इन परियोजनाओं में परिक्रमा मार्गों का सुंदरीकरण, प्रवेश द्वार निर्माण, प्राचीन कुंडों का जीर्णोद्धार, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विस्तार, कनेक्टिविटी सुधार, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्य शामिल हैं।
सीएम योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और संतों के सहयोग से ब्रजक्षेत्र के विकास प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार और समाज मिलकर भारत की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित और समृद्ध करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।