
मुंबई।
रणवीर अदित सिंह का चयन जॉर्डन के अम्मान में आयोजित होने वाली प्रथम एशियाई अंडर-17 पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में किया गया है। यह प्रतियोगिता 15 से 25 सितंबर तक आयोजित होगी।
गौरतलब है कि यह चैंपियनशिप मोरक्को में होने वाली पहली आईएचएफ पुरुष अंडर-17 हैंडबॉल विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफायर के रूप में भी कार्य करेगी, जिसमें शीर्ष टीमें आगे बढ़ेंगी। क्षेत्रीय कारणों से इस टूर्नामेंट की मूल तिथियां, जो जुलाई 2025 में निर्धारित थीं, जोकि परिवर्तित कर दी गई थीं।
रणवीर सिंह, अंधेरी-पूर्व स्थित लेडी विसनजी स्कूल में कक्षा 10 के विद्यार्थी हैं। रणवीर के दादा विजय सिंह के अनुसार उन्हें बचपन से ही खेलों में गहरी रुचि रही है और यही कारण है कि वे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में लगातार भाग लेते रहे हैं।
अपनी इस सफलता पर मास्टर रणवीर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘विद्यार्थी जीवन के हर सपने को साकार करने में मेरे स्कूल की प्रिंसिपल कल्पना पतंगे मैडम, कोच अर्जुन गुप्ता और प्रशांत वाघ सहित मेरी दादी मेल्सी सिंह, मां शीतल सिंह और पिता अदित सिंह का प्रेरणा, सहयोग और आशीर्वाद मिला है।’