● मंत्री नितेश राणे का आह्वान

मुंबई।
महाराष्ट्र सरकार में मत्स्य व्यवसाय व बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर 25 अगस्त को वराह जयंती राज्यभर आधिकारिक रूप से मनाने की माँग की है।
राणे ने कहा कि भगवान वराह विष्णु के तीसरे अवतार हैं और उनका धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व अत्यंत गहरा है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस अवसर पर पूजा-अर्चना, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।
मंत्री राणे ने यह भी प्रस्ताव रखा कि शालाओं व महाविद्यालयों में वराह भगवान के इतिहास और संदेश पर व्याख्यान हों तथा पाठ्यपुस्तकों में इस विषय पर एक पाठ शामिल किया जाए।
उन्होंने समाज से गाँव-गाँव में वराह जयंती धूमधाम से मनाने का आह्वान किया और कहा कि इस दिन वे नवी मुंबई में उत्सव में शामिल होंगे।