
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों लंदन में हैं, जहां वे अपने पॉलिटिकल ड्रामा ‘महारानी सीजन 4’ की शूटिंग कर रही हैं। इस बहुचर्चित सीरीज में हुमा एक बार फिर रानी भारती के किरदार में दिखाई देंगी। नया सीजन पिछली तीन कड़ियों की कहानी को आगे बढ़ाएगा।
हुमा कुरैशी लगातार सोशल मीडिया पर सीरीज से जुड़े अपडेट्स शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे साड़ी पर ब्राउन फर कोट, माथे पर बिंदी और चश्मे के साथ एक टिपिकल भारतीय महिला के अंदाज़ में नजर आईं।
तस्वीर के साथ हुमा ने कैप्शन लिखा, ‘महारानी लंदन टेकओवर कर रही है। इंडिया का सबसे पसंदीदा शो, अपने चौथे सीजन के साथ जल्द आ रहा है।’
इसके अलावा, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर भी मज़ेदार कैप्शन शेयर किए, ‘रानी भारती लंदन में… अंग्रेज सरकार भी सोच में।/अगर कोई कोहिनूर हीरा वापस ला सकता है तो वो यही हैं।’
मतलब दर्शकों के बीच ‘महारानी 4’ का रोमांच शुरू हो चुका है और रानी भारती का जलवा अब लंदन तक पहुँच गया है।