
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच केशव महाराज के लिए यादगार रहा। उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट झटके और आईसीसी रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर नंबर वन गेंदबाज बन गए। अब उनकी रेटिंग 687 है।
इससे श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा दूसरे (671) और भारत के कुलदीप यादव तीसरे (650) स्थान पर खिसक गए। वेस्टइंडीज के गुणकेश मोती 11वें पर पहुंचे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 12वें पर आ गए।
भारतीय तेज गेंदबाजों की भी रैंकिंग सुधरी है। शमी 13वें, बुमराह 14वें और सिराज 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। यह पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के खराब प्रदर्शन का असर है, जो दो स्थान नीचे गिरे।
कुल मिलाकर, ताजा रैंकिंग दिखाती है कि निरंतर प्रदर्शन से ही शीर्ष स्थान बरकरार रखा जा सकता है।