
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों लगातार नए प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हाल ही में वह अजय देवगन की ‘रेड 2’ में स्पेशल अपीयरेंस देती नजर आईं और अब चर्चा है कि वह एकता कपूर की सुपरहिट हॉरर-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी ‘रागिनी एमएमएस’ के तीसरे पार्ट में अहम रोल निभा सकती हैं।
अगर तमन्ना इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं, तो यह उनके करियर का सबसे अलग और बोल्ड प्रोजेक्ट साबित हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म को लेकर बातचीत उनकी आने वाली फिल्म ‘वीवन’ के सेट पर हुई थी, जहां स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्होंने तुरंत हामी भर दी।
एकता कपूर लंबे समय से ‘रागिनी एमएमएस 3’ की प्लानिंग कर रही थीं।कई दौर की चर्चा और ब्रेनस्टॉर्मिंग के बाद अब उन्हें कहानी मिल गई है, जो इस हॉरर यूनिवर्स के लिए बिल्कुल उपयुक्त मानी जा रही है। फिल्म की शूटिंग 2025 के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है।