
नई दिल्ली।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा भारतीय टी20 टीम को एशिया कप का प्रबल दावेदार बताया है। उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव के निर्भीक नेतृत्व में टीम जीत हासिल करने की क्षमता रखती है।
कब और कहाँ होगा टूर्नामेंट?
तिथियां: 9 से 28 सितंबर 2025
स्थान: संयुक्त अरब अमीरात
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेजबान यूएई
टीम पर सहवाग का भरोसा
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ‘रग रग में भारत’ अभियान के दौरान सहवाग ने कहा, ‘भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है। सूर्यकुमार की आक्रामक और निर्भीक मानसिकता टी20 फॉर्मेट के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। अगर टीम इसी इरादे से खेले तो भारत का ट्रॉफी जीतना तय है।’
क्रिकेट से जुड़ी भावनाएँ
सहवाग ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि क्रिकेट भारतीयों को एकजुट करता है, ‘देश के किसी भी हिस्से से हों, जब भारत खेलता है तो भावनाएं हमें जोड़ देती हैं। यही जुनून क्रिकेट को इतना ताकतवर बनाता है।’