● उज्जैन में मर कर फिर से जिंदा हुईं अयोध्या बाई

उज्जैन।
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसे लोग चमत्कार मान रहे हैं। यहां एक महिला, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, एंबुलेंस में लाश लेकर लौटते वक्त स्पीड ब्रेकर पर झटका लगने से अचानक जीवित हो उठी।
जानकारी के अनुसार खाचरोद की रहने वाली अयोध्या बाई की तबीयत 20 अगस्त को अचानक बिगड़ गई थी। परिवारजन उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां जांच में पता चला कि उनके सिर की नस फट गई है। डॉक्टरों की सलाह पर ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल से परिजन जब एंबुलेंस में लाश लेकर गांव लौट रहे थे, तब रास्ते में धरमपुरी के पास एंबुलेंस एक स्पीड ब्रेकर से गुज़री। झटके से लाश उछली और उसी दौरान अयोध्या बाई की सांसें फिर से चलने लगीं।
अयोध्या बाई के बेटे दिनेश ने बताया कि परिवार ने अंतिम यात्रा की तैयारी कर ली थी और रिश्तेदारों को भी सूचना दे दी गई थी। लेकिन अचानक मां की सांसें चलने लगीं तो सब स्तब्ध रह गए।
गांव लौटने के बाद इस घटना को लोगों ने ईश्वर का चमत्कार माना। जो लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, वे अब जीवित देखकर खुशी-खुशी लौट गए।