
नई दिल्ली।
त्योहारों से पहले आम जनता और कारोबारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार ने शुक्रवार देर रात (22 अगस्त) को एलान किया कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित होगी। इस बैठक में रोज़मर्रा के महंगे हो चुके सामान, छोटे व्यापारियों की दिक्कतें और कई सेक्टरों के टैक्स ढांचे पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
क्या हो सकता है एजेंडे में?
- त्योहारों से पहले राहत: कंज्यूमर गुड्स और FMCG उत्पादों पर टैक्स घटाने पर विचार।
- महंगाई पर रोकथाम: रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामानों पर जीएसटी दरों में कमी की संभावना।
- व्यापारियों को सहूलियत: छोटे कारोबारियों और स्टार्टअप्स के लिए जीएसटी फाइलिंग आसान करने और रिफंड प्रोसेस तेज़ करने पर चर्चा।
- सेक्टोरल सुधार: इंश्योरेंस, रियल एस्टेट और ई-कॉमर्स से जुड़े प्रस्तावों पर विचार।
कब और कौन होंगे शामिल?
- 2 सितंबर (मंगलवार): अधिकारियों की बैठक
- 3 सितंबर (बुधवार): मुख्य बैठक (सुबह 11 बजे से)
- 4 सितंबर (गुरुवार): दूसरी बैठक (सुबह 11 बजे से)
बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री और CBIC चेयरमैन शामिल होंगे।
दिवाली से पहले होने वाली इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। परंपरा रही है कि त्योहारों से पहले सरकार महंगाई पर राहत देने और बाजार में डिमांड बढ़ाने के लिए सकारात्मक फैसले करती है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें इस बैठक से काफी जुड़ी हैं।