◆ जारी की गई हाई रिस्क चेतावनी, तुरंत करें अपडेट

● नई दिल्ली । भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले वेब ब्राउज़र Google Chrome को लेकर इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक उच्च जोखिम वाली सुरक्षा चेतावनी जारी की है। मंत्रालय के तहत कार्यरत इस एजेंसी ने बताया है कि Chrome के कुछ पुराने वर्जन में ऐसी खामियां मिली हैं जिनका फायदा उठाकर साइबर अपराधी सिस्टम हैक कर सकते हैं।
यह खतरा विशेष रूप से Windows, Linux और macOS प्लेटफॉर्म पर चलने वाले डेस्कटॉप वर्जन में पाया गया है। इन कमजोरियों के जरिये हैकर्स न केवल यूजर के संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकते हैं बल्कि सिस्टम को क्रैश या पूरी तरह से कंट्रोल भी कर सकते हैं।
Chrome का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग रोजाना करते हैं। ऑफिस वर्क से लेकर निजी ब्राउजिंग तक। ऐसे में यह खामी साइबर सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानी जा रही है।
हालांकि राहत की बात यह है कि Google ने इन कमजोरियों को दूर करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स से अपील की है कि वे Chrome को तुरंत अपडेट करें ताकि किसी भी तरह की हैकिंग या डेटा चोरी से बचा जा सके।
आप चाहे तो Chrome को मैन्युअली या ऑटोमैटिक, दोनों तरीकों से अपडेट कर सकते हैं। साइबर विशेषज्ञों का भी यही सुझाव है कि डिवाइस और ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहना सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।

Very useful information. Thanks Saddvarta.