
अरे भई, क्रिकेट और ग्लैमर की जोड़ी जब साथ दिखे तो सुर्खियां तो बननी ही थीं! सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर और एक्ट्रेस अदा शर्मा की एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है। दोनों को साथ देखकर फैंस ने तो तुरंत जोड़ियां बिठानी शुरू कर दीं कि क्या चल रहा है इन दोनों के बीच?
असल में, ये वीडियो फ्री फायर इंडिया ऑफिशियल ने अपने इंस्टाग्राम पर डाली है। कैप्शन में लिखा गया है- “एडमिन एक और दीवाली सरप्राइज लेकर आया है… ‘बुलेट आशिकाना’ फ्री फायर मैक्स का दीवाली एंथम जल्द ही आ रहा है!” अब समझिए, इस पूरे ड्रामे की असली वजह यही थी।
यानि, अय्यर और अदा शर्मा किसी “रियल लाइफ रोमांस” में नहीं, फ्री फायर के दीवाली एंथम में साथ नजर आने वाले हैं। लेकिन ट्रेलर के साथ ही फैंस के दिमाग में गॉसिप की घंटियां बजने लगीं- “कहीं डेट तो नहीं कर रहे?”
फ्री फायर ने भी अब साफ कर दिया है कि ये बस उनके ‘बुलेट आशिकाना’ दीवाली एंथम का प्रमोशन है। हालांकि गाना कब और कहां रिलीज होगा, ये अभी सस्पेंस बना हुआ है।
