◆ मंच से मैदान में उतरे कथावाचक, बाढ़पीड़ितों की मदद

● शैलेंद्र श्रीवास्तव@ नई दिल्ली। सनातनी क्रिकेट लीग 2025 की यह ऐतिहासिक जीत बाढ़ पीड़ित परिवारों को समर्पित की गई। मैदान में गूंजे हर चौके-छक्के ने केवल स्कोर नहीं बढ़ाया बल्कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के जीवन में आशा और मुस्कान का उजाला भी बढ़ाया।
नोएडा स्टेडियम में प्रतियोगिता का पहला मुकाबला VRINDAVAN WARRIORS (श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की टीम) और BAJRANG BLASTERS (धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज की टीम) के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, किंतु VRINDAVAN WARRIORS ने बेहतर खेल दिखाते हुए जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा रोमांचक मुकाबला RADHEY ROYALS (इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज की टीम) और RAGHAVA RIDERS (चिन्मयानंद बापू जी की टीम) के बीच हुआ। इस कड़े संघर्ष में RAGHAVA RIDERS ने निर्णायक जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

फाइनल मुकाबले में VRINDAVAN WARRIORS और RAGHAVA RIDERS आमने-सामने थे। इस ऐतिहासिक मैच में खास बात यह रही कि बागेश्वर धाम सरकार ने RAGHAVA RIDERS की ओर से मैदान में उतरकर सभी का ध्यान खींचा, वहीं इंद्रेश जी महाराज ने VRINDAVAN WARRIORS की ओर से शानदार प्रदर्शन किया।
मैदान पर हर रन के लिए संघर्ष हुआ। दर्शकों की सांसें थम सी गईं जब मुकाबला आखिरी ओवर में पहुंचा। अंततः RAGHAVA RIDERS ने मात्र 1 रन से यह ऐतिहासिक मैच जीत लिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

यह जीत न केवल खेल भावना का प्रतीक बनी बल्कि समाजसेवा की प्रेरणा भी बनी क्योंकि इस लीग की हर उपलब्धि बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए समर्पित रही।
