
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं। हाल ही में उनके 60वें जन्मदिन पर फिल्म का टाइटल और शाहरुख का लुक जारी किया गया, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। कुछ ही घंटों में इसने व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
जन्मदिन के अवसर पर आयोजित फैन मीट में शाहरुख ने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए। इसी दौरान उन्होंने संकेतों में यह भी साफ कर दिया कि फिल्म में उनके और दीपिका पादुकोण के बीच एक लव एंगल देखने को मिलेगा।
जब एक प्रशंसक ने उनसे ‘किंग’ के कॉन्सेप्ट के बारे में पूछा, तो शाहरुख मुस्कराते हुए बोले, “फिलहाल मैं फिल्म की कहानी पर ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। जैसे-जैसे वक्त आएगा, और बातें सामने आएंगी।” उन्होंने आगे कहा, “फिल्म में कई दिलचस्प किरदार हैं। इसका मूल संदेश यह है कि जब हम चीजों को निजी तौर पर लेते हैं तो हमारे फैसले बड़े हो जाते हैं। इसलिए हमें हमेशा यह सोचकर कदम उठाना चाहिए कि जो हम कर रहे हैं, वह सही है या नहीं।”
शाहरुख ने यह भी जोड़ा कि “‘किंग’ किसी पक्ष को नहीं लेती। अगर आपको हमारी सोच पसंद आए तो अपनाएं और अगर न पसंद आए तो खुलकर आलोचना भी करें।”
