■ पारिवारिक पंडित जी के बारे में पत्नी सुनीता ने कहे थे अपशब्द
■ गोविंदा बोले, पंडित मुकेश शुक्ला जी योग्य, गुणी और प्रामाणिक

● मुंबई।
फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच हाल ही में एक बार फिर से मतभेद देखने को मिला। सुनीता के हालिया बयान में उन्होंने गोविंदा को अंधविश्वासी बताते हुए कहा था कि वे पंडितों और ज्योतिषियों पर काफी पैसा खर्च करते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोविंदा ने न केवल उस बयान का खंडन किया बल्कि बड़ी विनम्रता के साथ अपनी पत्नी की ओर से माफी भी मांगी।
- पंडित मुकेश शुक्ला के बारे में क्या बोले गोविंदा?
गोविंदा ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘नमस्कार, प्रणाम! मैं गोविंदा हूं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे परिवार के आदरणीय पंडित मुकेश शुक्ला जी अत्यंत योग्य, गुणी और प्रामाणिक हैं। इनके पिताजी जटाधारी जी से भी हमारे परिवार के स्नेहसिक्त संबंध रहे हैं। मेरी धर्मपत्नी ने उनके बारे में जो भी अनुचित शब्द कहे, उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मैं स्वयं मानता हूं कि पंडित जी निष्पक्ष और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं।’
गोविंदा के इस विनम्र और शांतिपूर्ण रुख के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। कई प्रशंसकों ने उनके संयम और संस्कारों की सराहना की।
बता दें कि सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में गोविंदा के जीवन से जुड़ी कई बातें साझा की थीं।
