
विनीत त्रिपाठी@वाराणसी।
काशी के प्रमुख मंदिर में अब ऑनलाइन पूजा पूरी तरह निःशुल्क कराई जा सकेगी। आज के समय में ऑनलाइन पूजा के नाम पर हो रही मनमानी धन उगाही और धर्म को व्यापार बनाने की प्रवृत्ति पर यह पहल अंकुश लगाएगी। अब कोई भी भक्त, कहीं से भी घर बैठे काशी के प्रमुख मंदिर में ऑनलाइन पूजा करा सकेगा और पूजा का वीडियो भी प्राप्त करेगा।
इस सेवा के लिए भक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वे अपनी इच्छा अनुसार दान दे सकते हैं। काशी के प्रमुख मंदिर के उपमहंत अवशेष पांडेय (कल्लू महाराज) ने बताया कि धर्म और पूजा के लिए कोई निश्चित शुल्क नहीं होना चाहिए। वर्तमान समय में ऑनलाइन पूजा के नाम पर हो रही मनमानी वसूली पर यह पहल रोक लगाएगी।

उन्होंने बताया कि भक्त सीधे मंदिर के महंत से जुड़कर अपने और अपने परिवार के लिए पूजा करा सकते हैं और यह सेवा पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगी। जिसकी जो इच्छा होगी, वह दान दे सकता है।
इसकी शुरुआत काशी के प्रसिद्ध सोलहिया मेला महालक्ष्मी पूजा से होगी। इस अवसर पर भगवती जीवित्पुत्रिका संतान लक्ष्मी की पूजा से इसका शुभारंभ किया जाएगा। इच्छुक भक्त अपना नाम और गोत्र देकर अपने व अपने परिवार के नाम से ऑनलाइन पूजा करा सकेंगे। पूजा के बाद प्रसाद और पूजा का वीडियो भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।