
लखनऊ।
लगातार बारिश और जलभराव ने गन्ना किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में जड़ सड़ने, सफेद मक्खी, जड़ बेधक, चोटी बेधक और रेड राट जैसे रोग व कीट तेजी से फैल रहे हैं। स्थिति को देखते हुए गन्ना विकास विभाग ने आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है।
अब तक विभाग द्वारा लगाए गए 329 ड्रोन की मदद से 24,218 हेक्टेयर गन्ना क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हो चुका है। खास बात यह है कि जिन खेतों में पानी भरने की वजह से हाथ या मशीन से दवा डालना मुश्किल था, वहां भी ड्रोन आसानी से काम कर रहे हैं।
वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार उपयुक्त कीटनाशकों के इस्तेमाल की अपील किसानों से की गई है। साथ ही, चीनी मिलें लाइट ट्रैप मशीनें भी उपलब्ध करा रही हैं ताकि रोग-कीटों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
मुख्यालय ने सभी उप गन्ना आयुक्तों, जिला गन्ना अधिकारियों और चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे रोजाना फील्ड में जाकर किसानों से संवाद करें और समय-समय पर जरूरी मार्गदर्शन दें।
विभाग का कहना है कि समय पर कीटनाशक छिड़काव से ही फसल को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है। इसके साथ ही, जंगली जानवरों से फसल व किसानों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील भी की गई है।
किसान किसी भी समस्या या सुझाव के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 पर संपर्क कर सकते हैं।