
पुरी।
जगन्नाथपुरी धाम के हॉलिडे रिसोर्ट परिसर में श्री नारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक पूज्य स्वामी श्री लोकेशनंदजी महाराज की पावन कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह आध्यात्मिक अनुष्ठान 28 अगस्त 2025 से 3 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन होगा।
इस कथा का मुख्य यजमान श्री महेंद्र अग्रवाल एवं उनका परिवार रहेगा। भक्तजनों को कथा के पावन प्रसंगों का रसपान करने और श्रीनारायण भक्ति की गंगा में अवगाहन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर दूर-दूर से विष्णुभक्त और श्रद्धालु एकत्र होकर कथा श्रवण का लाभ उठाएंगे। कथा के समापन अवसर पर विशेष भजन-संध्या और महाप्रसाद का भी आयोजन होगा।
भक्तों को अग्रिम शुभकामनाएं और सप्रेम संदेश ‘श्रीनारायण’।