
दक्षिण भारतीय सिनेमा की चर्चित अदाकारा रुक्मिणी वसंत ने अपनी आगामी तमिल फिल्म मधारासी को लेकर उत्साह जताया है। उनका कहना है कि यह फिल्म एक्शन, भावनाओं और आत्मा को छू लेने वाले संगीत का बेहतरीन संगम है।
रुक्मिणी ने कहा, ‘तमिल दर्शकों को इतनी जल्दी एक और फिल्म देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मीडिया और दर्शकों से जो स्नेह मुझे मिल रहा है, वह मेरे लिए बेहद खास है। मधारासी मनोरंजन का पूरा पैकेज है, इसमें हर किसी को कुछ न कुछ मिलेगा और मुझे विश्वास है कि दर्शक इसे भरपूर पसंद करेंगे।’
शिवकार्तिकेयन के साथ अपने अनुभव पर उन्होंने कहा, ‘उनके साथ काम करना मेरे लिए बेहद आनंददायक रहा। उनकी प्रतिभा और आकर्षण सब जानते हैं, लेकिन उन्हें नज़दीक से देखना मेरे लिए प्रेरणादायक था।’
निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस के साथ सहयोग पर रुक्मिणी बोलीं, ‘मुरुगदॉस सर की फिल्मों का जादू सभी मानते हैं, लेकिन उनकी ऊर्जा और रचनात्मकता को प्रत्यक्ष देखना अविस्मरणीय रहा। उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया, उसके लिए मैं आभारी हूँ।’
मधारासी के साथ रुक्मिणी तमिल दर्शकों का दिल फिर जीतने को तैयार हैं। इसके अलावा उनके पास कांतारा चैप्टर 1, एनटीआर नील और टॉक्सिक जैसी बड़े बजट की फिल्में भी कतार में हैं, जिनसे वह इंडस्ट्री की सबसे संभावनाशील सितारों में गिनी जा रही हैं।