
● बाहुबली की 10वीं वर्षगांठ
भारतीय सिनेमा को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की 10वीं वर्षगांठ पर निर्देशक एस.एस. राजामौली ने अपने दर्शकों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली: द कन्क्लूजन (2017) अब एक ही फिल्म के रूप में ‘बाहुबली: द एपिक’ नाम से सिनेमाघरों में फिर से पेश की जाएगी।
टीज़र में दिखा नया जादू
राजामौली ने इसका टीज़र रिलीज़ कर दिया है। इसमें दोनों फिल्मों की कहानी को बख़ूबी जोड़ा गया है। यानी कथा वही है लेकिन प्रस्तुति एक बिल्कुल नए अंदाज़ में की गई है। दर्शकों के लिए यह एक बार फिर विशालकाय कैनवास पर बाहुबली की महाकाव्य यात्रा को देखने का मौका होगा। हालांकि विस्तृत झलक के लिए ट्रेलर का इंतज़ार करना होगा।
सुपरस्टार्स की चमक बरकरार
इस फिल्म में पहले की तरह प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया नज़र आएंगे। इन कलाकारों ने अपनी अदाकारी से बाहुबली को दर्शकों की यादों में अमर कर दिया था।
इतिहास और नई उम्मीदें
बाहुबली के दोनों हिस्सों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान बनाए थे। अब देखना यह होगा कि इन दोनों को मिलाकर बनाई गई यह एपिक फिल्म दर्शकों पर कितना असर डाल पाती है।
