
रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
नालासोपारा (पश्चिम) स्थित इस्कॉन मंदिर में 30 अगस्त की शाम राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है।
सत्यम शिवम शॉपिंग सेंटर स्थित श्री जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा इस्कॉन मंदिर के संत मधु मंगलदास प्रभु जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर में शनिवार 30 अगस्त की शाम विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
शाम 7 बजे से 8 बजे तक भजन संध्या का आयोजन है, इसके बाद मीरा रोड स्थित राधा गिरिधारी मंदिर के संत जन्माष्टमीदास प्रभु जी ने राधाष्टमी कथा सुनाएंगे। कथा के समापन पर पुष्पांजलि और रात 9:30 से 10:30 बजे तक भक्तों द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में नरसिंह आरती तथा महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।