
रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
जय हनुमान क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित कालीना का राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल में 31 अगस्त को गणेश भक्तों ने बाप्पा के समक्ष रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
जय हनुमान क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष परशुराम जाधव ने बताया कि यह मंडल का 44वां सार्वजनिक गणेशोत्सव है। इस उत्सव में विविध प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
31 अगस्त, रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से मात्र 51 लोग ही रक्तदान कर पाए। कुछ लोग कमजोरी के कारण तो कुछ लोग बीमारियों के चलते रक्तदान से वंचित रह गए।
सुबह 11 बजे से लेकर देर दोपहर तक चले इस रक्तदान शिविर में रहेजा अस्पताल, माहिम की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें MSW विद्या पाटने, डॉ. अफरीन कोटाडिया, संगीता सकपाल, ज्यूली कोंगा, सुरेखा शिंदे, शिखा राय, सुरेश साटम तथा हितेश शामिल थे।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अनिल जाधव, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश पवार, रवी जाधव, गणेश पवार, अर्जुन पवार, प्रवीण जाधव, राकेश पवार, विजय जाधव, नितिन पवार, प्रमोद जाधव, अनिल जाधव, धर्मेश सकपाल, सागर जाधव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सभी रक्तदाताओं को बाप्पा के समक्ष रक्तदान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।