रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई

लायंस क्लब की मुंबई साइनिंग टीम ने सांताक्रुज पूर्व स्थित प्रभात कॉलोनी के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में रविवार, 31 अगस्त को मेगा मेडिकल शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में नेत्र चिकित्सा, दंत चिकित्सा, रक्त परीक्षण, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर आदि के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयाँ दी गईं। मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई। वहीं ज़रूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर लायन गवर्नर मनोज बाबुर, लायन तसनीम, लायन हरियाणावाला, लायन राजेश अग्रवाल, लायन उर्वी रजिस्टार, लायन संतोष शेट्टी, लायन डॉ. आर. जी. राव, लायन डॉ. दीपक वैद्य, डॉ. पी. कुठाडे, लायन कुरैशी सिमेंटवाला, डॉ. तेजल बाटलीवाला, चेतन काटला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।