
पंजाब इस समय भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। सतलुज, व्यास और रावी नदियों के उफान के साथ हुई भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। अगस्त की शुरुआत से अब तक करीब 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 29 लोगों की जान जा चुकी है। सरकारी रिपोर्टों के अनुसार अब तक लगभग ढाई लाख से अधिक लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं।
ऐसे कठिन समय में पंजाबी फिल्म और संगीत जगत के सितारे भी राहत कार्यों में आगे आए हैं। दिलजीत दोसांझ ने एनजीओ और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर गुरदासपुर और अमृतसर के 10 गांव गोद लिए हैं। उनकी टीम पीड़ितों तक तुरंत राहत सामग्री, भोजन, पानी और दवाइयां पहुँचा रही है। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर उन गांवों की सूची साझा की है जिनकी जिम्मेदारी उन्होंने ली है।
वहीं, अभिनेता-गायक एमी विर्क ने भी मदद का एलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बाढ़ ने पंजाब को गहरी चोट पहुंचाई है। अपने लोगों को छत से वंचित देख मेरा दिल टूट गया है।’
संकट की इस घड़ी में सितारों का आगे आना पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रहा है।