● रणछोड़ राय व दावोजी महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

डाकोर@गुजरात
योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी संस्थापक श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, पालघर (महाराष्ट्र), अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच, नई दिल्ली संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भाजपा आध्यात्मिक आघाड़ी योग प्रमुख, महाराष्ट्र प्रदेश का पावन आगमन डाकोर तीर्थक्षेत्र में हुआ।
योगीराज ने सबसे पहले रणछोड़ राय मंदिर में पूजन-अर्चन कर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। इसके बाद वे दावोजी महादेव मंदिर पहुँचे और वहाँ विशेष आरती संपन्न की।
इस अवसर पर दावोजी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री अधिकारी महाराज जी से गहन चर्चा भी हुई। चर्चा का प्रमुख विषय था, युवाओं और नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने के उपाय। साथ ही गुरुकुल की स्थापना पर भी विचार हुआ।

चर्चा में संस्थान के गुरुकुल कुलपति श्री राममणि त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे और कहा कि भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के लिए शिक्षा और धर्म का समन्वय अनिवार्य है।
योगीराज ने दोनों मंदिरों में दर्शन के उपरांत कहा, ‘डाकोर की भूमि वैष्णव और शैव परंपराओं की संगमस्थली है। यहाँ से हमें नई पीढ़ी में संस्कार, आस्था और राष्ट्रभावना जगाने की प्रेरणा लेनी चाहिए।’
अंत में योगीराज ने भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी वादन समर्पित की और ‘एक राधा, एक मीरा’ भजन प्रस्तुत किया। पूरे वातावरण में भक्ति और दिव्यता का अनूठा संचार हो गया।