
मुंबई। राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन के आवास पर स्थापित पाँच दिवसीय गणेश प्रतिमा का रविवार (31) को राजभवन में फूलों से सजे एक कृत्रिम कुंड में विसर्जन किया गया।
राज्यपाल ने अपने परिवार के सदस्यों, राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गणेश आरती की और बप्पा को विदाई दी।
राज्यपाल के निर्देशानुसार, गणेश प्रतिमा को समुद्र में विसर्जित करने के बजाय एक कृत्रिम कुंड में विसर्जित किया गया।
राज्यपाल के आवास पर स्थापित गणेश प्रतिमा शादु (एक प्रकार की मिट्टी) से बनी थी और नासिक स्थित केंद्रीय कारागार के कैदियों द्वारा बनाई गई थी।
विसर्जन के अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नारनवारे, इस्कॉन के गौरांग दास जी, राज्यपाल के उप सचिव एस. राममूर्ति और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।