
रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
बोरीवली-पूर्व, दत्तपाड़ा रोड स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा सोसायटी के पिनैकल अपार्टमेंट में मिश्रा (भभया) परिवार द्वारा स्थापित गणेशोत्सव के अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। गणपति बाप्पा की प्रतिमा के समक्ष भक्तिमय वातावरण में सुंदरकांड संपन्न हुआ।
पिनैकल अपार्टमेंट में भभया मिश्र परिवार द्वारा दस दिवसीय गणपति स्थापना की गई है। परिवार के सदस्य उमेश मिश्र ने बताया कि यह हमारे घर में बाप्पा के आगमन का चौथा वर्ष है। अब तक बाप्पा के मंडप में भजन-कीर्तन, सत्यनारायण पूजा आदि धार्मिक आयोजन किए जा चुके हैं।