● मनदीप सिंह के गोल से टीम हार से बची, मैच 2-2 से बराबरी पर समाप्त

राजगीर।
एशियाई हॉकी चैंपियनशिप के सुपर-4 चरण में भारत और गत विजेता साउथ कोरिया का संघर्ष बुधवार को 2-2 की बराबरी पर थम गया। लीग चरण में अपराजित रही भारतीय टीम ने इस मुकाबले से एक अंक हासिल किया।
बारिश के कारण करीब एक घंटे देर से शुरू हुए मैच में भारत ने दमदार शुरुआत की। आठवें मिनट में हार्दिक सिंह ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन कोरिया ने तुरंत पलटवार किया। 12वें मिनट में यांग जिहून ने बराबरी का गोल दागा और 14वें मिनट में हेयोनहोंग किम ने पेनाल्टी का फायदा उठाकर स्कोर 2-1 कर दिया।
दूसरे और तीसरे क्वार्टर में गोल नहीं हो सके लेकिन चौथे क्वार्टर में 52वें मिनट पर मनदीप सिंह ने भारत को वापसी दिलाई। सुखजीत के पास पर मिले मौके को मनदीप ने खाली गोलपोस्ट में बदलने में कोई गलती नहीं की।
इस तरह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर बराबरी पर समाप्त हुआ और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।