● श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ऑनलाइन पूजा सेवा की शुरुआत

विनीत त्रिपाठी@वाराणसी
काशी के लक्ष्मीकुंड (लक्सा) स्थित प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में चल रहे ऐतिहासिक सोरहिया मेला पर्व के पाँचवें दिन श्रद्धालुओं ने महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती के दिव्य एवं अलौकिक श्रृंगार के दर्शन किए। मंदिर के उपमहंत अवशेष पांडेय (कल्लू महाराज जी) द्वारा त्रिशक्ति का भव्य श्रृंगार संपन्न कराया गया।
उपमहंत पांडेय ने बताया कि आज का श्रृंगार राष्ट्र की सुख-समृद्धि और विश्व कल्याण की कामना से किया गया है।

निःशुल्क ऑनलाइन पूजा सेवा
काशी के प्रसिद्ध महालक्ष्मी पूजा (सोरहिया मेला) से एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है। अब प्रमुख मंदिर में ऑनलाइन पूजा पूरी तरह निःशुल्क कराई जा रही है। श्रद्धालु 7459016660 पर व्हाट्सऐप करके पूजा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उपमहंत अवशेष पांडेय ने कहा कि आजकल कुछ ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से मनमाने शुल्क वसूले जाते हैं और धर्म को व्यापार बनाया जा रहा है। लेकिन काशी के प्रमुख मंदिर में यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। भक्त अपनी इच्छा से दान कर सकते हैं, कोई निश्चित शुल्क नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक भक्त अपना नाम और गोत्र देकर अपने व अपने परिवार के नाम से ऑनलाइन पूजा करा सकते हैं। पूजा के बाद भक्तों को पूजा का वीडियो और प्रसाद भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।