
नवी मुंबई।
साईंनाथ एजुकेशन ट्रस्ट के राजीव गांधी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, वाशी में 4 सितंबर को संस्थापक दिवस के अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. कुंवर हरिबंश सिंह का 75वाँ जन्मदिवस मनाया गया।
उनके आह्वान पर कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एनएमएमसी अस्पताल, वाशी के सहयोग से सैकड़ों छात्रों, एनएसएस स्वयंसेवकों और समर्थकों ने भाग लिया। लगभग 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कॉलेज के विद्यार्थियों को एक महत्वपूर्ण सौगात भी दी। उन्होंने दो पूर्णतः सुसज्जित कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ समर्पित कीं, जिनमें नवीनतम सॉफ़्टवेयर और 75 आधुनिक कंप्यूटरों की सुविधा उपलब्ध है।
ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा इंदिरावती अस्पताल, ऐरोली के स्टाफ ने भी अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. सिंह की अपील को सार्थक बनाया।