
टीम इंडिया एशिया कप की तैयारियों के लिए दुबई पहुंच गई है। खास बात यह रही कि इस बार खिलाड़ी भारत के किसी एक शहर में एकत्र होकर रवाना नहीं हुए बल्कि अलग-अलग शहरों से सीधे दुबई पहुंचे और वहां जाकर टीम बनी।
भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन के रूप में मैदान में उतरेगी। पिछला टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था लेकिन इस बार मुकाबले टी20 फॉर्मेट में होंगे। दरअसल, अगले साल भारत की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है, और इसी के मद्देनज़र इस बार एशिया कप को भी टी20 अंदाज़ में आयोजित किया जा रहा है।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक साथ मुंबई से रवाना हुए। दुबई एयरपोर्ट पर काली टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में गंभीर को फैंस संग तस्वीर खिंचवाते हुए देखा गया। इनके अलावा रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और कुलदीप यादव भी गुरुवार शाम दुबई पहुंचे। वहीं, शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी दुबई पहुंचने की जानकारी दी।
पूरी टीम शुक्रवार को आईसीसी एकेडमी में अभ्यास सत्र के लिए एकत्र होगी।