
मुंबई। सार्वजनिक स्थानों पर टिकाऊ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के कई देशों में पैडल-पावर्ड चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं। इनमें विशेष कुर्सियाँ या डेस्क होते हैं जिनमें साइकिल जैसी पैडलिंग की सुविधा रहती है। यात्री पैडल घुमाकर खुद बिजली पैदा करते हैं और उससे अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या अन्य उपकरण चार्ज कर सकते हैं।
फ्रांस में रेलवे कंपनी SNCF ने लियोन और लील जैसे बड़े स्टेशनों पर WeBike इंस्टॉलेशन लगाए हैं। वहीं, मोनाको रेलवे स्टेशन पर भी ऐसे ही टर्मिनल लगाए गए हैं जिनका उद्घाटन सरकार ने किया।

यूरोप के बाहर, नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम Schiphol एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए पैडल-पावर्ड चार्जिंग डेस्क उपलब्ध हैं। इसी तरह कोस्टा रिका के Guanacaste एयरपोर्ट पर ऑपरेटर VINCI Airports ने यह सुविधा शुरू की है।
ये पहलें न केवल यात्रियों को मुफ्त चार्जिंग सुविधा देती हैं बल्कि पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा और हल्की शारीरिक गतिविधि को भी प्रोत्साहित करती हैं।
स्रोत: SNCF (फ्रांस), Monaco Life, Monaco Tribune (मोनाको), Schiphol Airport (नीदरलैंड्स), Airport Industry News