
बदलापुर।
मानवसेवा का अपना संकल्प निभाते हुए संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्त्वावधान में रविवार, 7 सितंबर को संत निरंकारी सत्संग भवन, बदलापुर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 117 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्स्फूर्त भाव से रक्तदान किया। रक्तदाताओं में 97 पुरुष एवं 23 महिलाओं का समावेश था।
इस शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी, विलेपार्ले एवं जे. जे. महानगर रक्तपेढी द्वारा रक्त संकलन किया गया। सेवादल के क्षेत्रीय संचालक जनार्दन म्हात्रे की प्रमुख उपस्थितति में निरंकार प्रभु का स्मरण करते हुए इस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर को बदलापुर के पूर्व नगरसेवक राजेंद्र घोरपडे ने शिष्टाचार भेंट देते हुए मिशन के मानवसेवा के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
मिशन के स्थानीय शाखा मुखी माधवराव पोंदे की देखरेख में स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर का सफल आयोजन किया गया।
