● यूएई 31 रन पर ढेर हुई
● अगला बड़ा मुकाबला 14 सितंबर

कुलदीप यादव (4 विकेट) और शिवम दुबे (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 विकेट की जीत से की। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूएई टीम 31 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से कुलदीप ने 7 रन देकर 4, दुबे ने 4 रन देकर 3 जबकि बुमराह, अक्षर और वरुण ने 1-1 विकेट लिया।
58 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (16 गेंद, 30 रन) और शुभमन गिल (20*) ने आक्रामक शुरुआत दी। सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद 7 रन जोड़े। भारत ने 4.3 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया।
अब अगला बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
