
तेलुगु फिल्म लव टुडे से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली दिव्या खोसला ने हिंदी सिनेमा में एंट्री अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से की थी। लंबे गैप के बाद उन्होंने 2021 में जॉन अब्राहम के साथ सत्यमेव जयते-2 से जोरदार वापसी की।
अब दिव्या अपनी अपकमिंग फिल्म एक चतुर नार को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें पहली बार उनकी जोड़ी नील नितिन मुकेश के साथ दिखेगी। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ जो हुआ, वो वाकई चौंकाने वाला है।
एनडीटीवी से बातचीत में दिव्या ने खुलासा किया कि झुग्गी-झोपड़ी में शूटिंग के दौरान उन्हें जुओं ने परेशान कर दिया। उन्होंने बताया, “वहां साफ-सफाई की दिक्कत थी। शूट खत्म हुआ तो मेरे सिर में जुएं पड़ गईं, फिर मुझे ट्रीटमेंट लेना पड़ा। हालांकि, वहां के लोगों की पॉजिटिविटी कमाल की थी।”
इतना ही नहीं, दिव्या ने डरावना किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “एक सीन के दौरान मुझे एक पट्टे पर खड़ा किया गया। अगर मैं एक इंच भी आगे बढ़ जाती तो सीधा नाले में गिर जाती, जिसमें वहां का वेस्ट बह रहा था।”
अब फैन्स ये जानने के लिए बेताब हैं कि दिव्या और नील की ये अनोखी जोड़ी एक चतुर नार में कैसी जादू दिखाती है।