
मुंबई।
मध्य रेलवे के ताजा आंकड़ों में बगैर टिकट यात्रा करने वालों में मुंबई डिवीजन सबसे आगे निकला है। अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच 7.03 लाख यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया और 29.17 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया।
कुल मिलाकर इस अवधि में मध्य रेलवे ने 17.19 लाख यात्रियों को पकड़ा और 100.50 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जुर्माना वसूला। केवल अगस्त 2025 में ही 2.76 लाख यात्रियों पर कार्रवाई हुई, जो पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। इसी दौरान जुर्माना वसूली में भी 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
अन्य मंडलों में भुसावल से 36.93 करोड़, नागपुर से 11.44 करोड़, पुणे से 10.41 करोड़ और सोलापुर से 5.01 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।
टिकट धोखाधड़ी रोकने के लिए रेलवे ने यूटीएस ऐप के जरिए क्यूआर कोड बुकिंग निलंबित कर दी है, जिससे पेपरलेस टिकटिंग का दुरुपयोग रुक सके।