● द्विपक्षीय वार्ता के लिए काशी पहुंचे मोदी

विनीत त्रिपाठी@वाराणसी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को काशी पहुंचे, जहां वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट से पुलिस लाइन और फिर ताज होटल तक के मार्ग पर भाजपा कार्यकर्ताओं व काशीवासियों ने शंखनाद, हर-हर महादेव के जयकारों और पुष्पवर्षा के बीच प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मंचों से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा ने रोड शो जैसा दृश्य बना दिया।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री बुधवार को ही प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी पहुंच चुके थे। आज शाम वे गंगा आरती में शामिल होंगे और शुक्रवार सुबह बाबा विश्वनाथ मंदिर दर्शन के बाद अयोध्या रवाना होंगे।
