● मॉरीशस के प्रधानमंत्री का अयोध्या में अभूतपूर्व स्वागत

अयोध्या।
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या शुक्रवार को एक ऐतिहासिक अवसर की साक्षी बनी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी वीना रामगुलाम और 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे।
प्रधानमंत्री रामगुलाम ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पत्नी संग विधिविधान से रामलला के दर्शन-पूजन किए और लोककल्याण की कामना की। वह भूटान के प्रधानमंत्री के बाद दूसरे राजनेता बने, जिन्होंने इस पावन धाम में दर्शन का सौभाग्य पाया।
दोपहर करीब 12 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं स्वागत किया। योगी ने गुलदस्ता और स्मृति चिह्न भेंट कर ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा निभाई। एयरपोर्ट परिसर में रेड कार्पेट, मंत्रोच्चारण, कलश-आरती, ढोल-नगाड़ों और शंखनाद ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया।
इसके बाद भारी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री का काफिला सीधे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने पत्नी संग आरती उतारी और लंबे समय तक प्रभु के चरणों में आराधना की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान राम से भारत-मॉरीशस संबंधों की मजबूती का आशीर्वाद भी मांगा।