
अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में कंटेस्टेंट अनाया बांगर ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक मशहूर क्रिकेटर ने उन्हें अश्लील फोटो भेजी थी। इस खुलासे से शो के बाकी प्रतिभागी हैरान रह गए और यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
अनाया ने बताया कि पिछले साल नवंबर में उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी पहचान सार्वजनिक की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए उन्हें एक क्रिकेटर ने ऐड किया और बिना किसी बातचीत के सीधे फोटो भेज दी। जब उनसे उस खिलाड़ी का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उसे सब जानते हैं।’
गौरतलब है कि अनाया बांगर एक ट्रांस वूमेन हैं और पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी हैं। जेंडर ट्रांजिशन से पहले उनका नाम आर्यन था। अब वे सोशल मीडिया पर लोकप्रिय क्रिएटर हैं और महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखती हैं। उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी से ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को शामिल करने की अपील भी की है।