
ठाणे।
ठाणे शहर की यातायात पुलिस ने यातायात उल्लंघनों पर अंकुश लगाने और ट्रैफिक मॉनिटरिंग को सुव्यवस्थित करने के लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) की शुरुआत की है।
यह प्रणाली 1 सितंबर से लागू हुई और पहले ही हफ्ते में 3,000 से अधिक ई-चालान जारी कर चुकी है। ट्रैफिक विभाग के डीसीपी पंकज शिरसाट ने बताया कि एआई-आधारित यह प्रणाली 24 घंटे सक्रिय रहती है और हाई-डेफिनिशन कैमरों की मदद से सिग्नल तोड़ना, बिना हेलमेट चलना, तीन सवारी, लेन काटना और अन्य उल्लंघनों को स्वतः पहचान लेती है। प्रत्येक उल्लंघन की तस्वीर खींचकर नियंत्रण कक्ष भेजी जाती है, जहाँ वाहन पंजीकरण डाटाबेस से मिलान कर वाहन मालिक को चालान जारी किया जाता है।
पहले चरण में 12 अत्याधुनिक कैमरे शहर के प्रमुख ट्रैफिक जंक्शनों-कैडबरी जंक्शन, तीन हाथ नाका, माजीवाड़ा, कापूरबावड़ी, आनंद नगर, ओवला, अंजुर फाटा, कल्याण नाका और दिघे चौक पर लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले महीनों में इस प्रणाली को 350 कैमरों तक विस्तारित किया जाएगा।
एक वरिष्ठ ट्रैफिक अधिकारी ने कहा, ‘आईटीएमएस पहल प्रवर्तन में पारदर्शिता लाएगी और नागरिकों के लिए सड़कें अधिक सुरक्षित बनाएगी। तकनीक के चलते अब बहस की गुंजाइश नहीं रहेगी, क्योंकि सभी उल्लंघन दर्ज और प्रमाणित होंगे।’
