● सरकार के सुधारों को व्यापारियों से मिली सराहना

मुंबई।
रिटेल एंड डिस्पेंसिंग केमिस्ट्स एसोसिएशन और प्रॉमिनेंट ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों से शुक्रवार को विलेपार्ले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने संवाद किया। उन्होंने व्यापारियों से हाल ही में जीएसटी दरों पर सरकार की ओर से घोषित छूट पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष एवं श्रीसिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में बकुल भाई ठक्कर, रुकमाकर शेनॉय, तुषार कतरेचा, निलेश गालिया सहित अन्य पदाधिकारी और व्यापारी शामिल थे।
समस्या, सुझाव और सहमति
बैठक के दौरान प्रेम शुक्ल ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में दी गई हालिया छूट और उससे व्यापारियों को होनेवाले प्रत्यक्ष लाभ की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य छोटे व्यापारियों को राहत देना और आम उपभोक्ताओं तक इन फायदों को पहुंचाना है। इस पर संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे व्यापार जगत के लिए सकारात्मक कदम बताया।
व्यापारियों ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा की जा रही अनियमितताओं पर चिंता व्यक्त की। उनका कहना था कि बड़ी विदेशी कंपनियां नियमों की अवहेलना कर गैरकानूनी तरीके अपनाकर बाजार पर कब्जा जमाने और भारी मुनाफा कमाने में लगी हैं। इस कारण खुदरा और छोटे व्यापारी गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं।
केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे सुझाव
प्रतिनिधिमंडल ने प्रेम शुक्ल से अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया। व्यापारियों ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा कानून की अवहेलना को नियंत्रित करने के लिए सरकार से एक नियामक संस्था गठित करने की मांग रखी ताकि उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके और उन्हें कानूनी दायरे में व्यवसाय करने के लिए बाध्य किया जा सके। व्यापारियों का कहना था कि ऐसा कदम उठाए जाने से बाजार में प्रतिस्पर्धा संतुलित होगी और छोटे व्यापारियों के हित सुरक्षित रहेंगे। प्रेम शुक्ल ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी चिंताओं और सुझावों को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा छोटे व्यापारियों और खुदरा कारोबार के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।
फार्मेसी समुदाय का कार्य
गौरतलब है कि रिटेल एंड डिस्पेंसिंग केमिस्ट्स एसोसिएशन और प्रॉमिनेंट ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन देशभर में फार्मेसी समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है। यह संस्था 1945 में स्थापित हुई थी और तब से उद्योग जगत के रिटेल केमिस्ट्स को व्यवसाय में आने वाली असुविधाओं और मुश्किलों के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है।