● देश की पहली फ्लैश-चार्जिंग इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा जल्द

नागपुर।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के कारण नागपुर वैश्विक केंद्र बनने की क्षमता हासिल कर रहा है। उन्होंने एनएच-53 पर 2.85 किमी लंबे और 191 करोड़ रुपये की लागत से बने ज्ञानयोगी डॉ. श्रीकांत जिचकार उड्डानपुल का उद्घाटन किया। यह पुल अमरावती रोड को नागपुर विश्वविद्यालय परिसर से जोड़ता है, जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा।

गडकरी ने घोषणा की कि देश की पहली फ्लैश-चार्जिंग इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा जल्द ही नागपुर में प्रायोगिक तौर पर शुरू की जाएगी। शुरुआत में यह सेवा रिंग रोड पर चलेगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर बताया कि काटोल में राज्य का सबसे बड़ा संतरा प्रसंस्करण फूड पार्क स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और राज्यमंत्री आशिष जयस्वाल भी मौजूद रहे।
