● यवतमाल में 335 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ

यवतमाल
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का विशेष कोष उपलब्ध कराया है। महाराष्ट्र में भी घर, सड़क, बिजली, पानी, वसतिगृह और रोजगार जैसी सुविधाओं के लिए योजनाएं चल रही हैं, जिससे अगले 3 वर्षों में आदिवासी समाज के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।
उन्होंने बताया कि 54 हजार परिवारों को घर, नल से पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं और छात्रावास जैसी सेवाएं दी जाएंगी। ‘आदि कर्मयोगी’ योजना के तहत जिले के 366 गांव चुने गए हैं और पूरे राज्य में 30 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्थानीय नेतृत्व विकसित किया जाएगा।
यवतमाल में फडणवीस ने 335 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। साथ ही नियुक्ति पत्र वितरण, विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरण और कई डिजिटल व नवाचार परियोजनाओं (जैसे ई-मित्र चैटबॉट, समग्र डैशबोर्ड, मिशन उभारी आदि) का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री संजय राठौड़, चंद्रशेखर बावनकुळे, अशोक उईके सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
