● हमेशा भारत का पलड़ा ही रहा है भारी

दुबई।
दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान एशिया कप का हाई वोल्टेज मुकाबला खेलेंगे। सामान्यतः इस पारंपरिक भिड़ंत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है, लेकिन इस बार देश में चल रही बहिष्कार मुहिम और हालिया हालात ने जोश पर असर डाला है।
इतिहास गवाह है कि एशिया कप में पाकिस्तान के मुकाबले भारत हमेशा भारी पड़ा है। मौजूदा भारतीय टीम भी संतुलित और दमदार नजर आ रही है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, हर विभाग में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
सीमा पर तनाव के बावजूद इस मैच को लेकर अतिरिक्त हाइप नहीं बनी लेकिन टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के लिए यह बेहद अहम है। दरअसल, करीब चार महीने बाद भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से इसे बड़ा अभ्यास मैच माना जा रहा है।
दिलचस्प यह है कि कई वर्षों में पहली बार भारत-पाक क्रिकेट टकराव में वह पारंपरिक जुनून और उमंग की कमी दिख रही है। फिर भी, करोड़ों प्रशंसकों की निगाहें इस रोमांचक जंग पर टिके रहना तय है।
बता दें कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना 19 बार हुआ है। इस दौरान भारत में कुल 10 मैच जीते हैं, पाकिस्तान ने 6 और 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गए।