
विट्ठलवाड़ी@मुंबई।
विठ्ठलवाड़ी स्थित कमलादेवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस और जेएसएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज इवेंट ‘प्रारम्भ’ का शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केडीएमसी की सिटी इंजीनियर अनीता परदेशी और विशेष अतिथि भाजपा प्रवक्ता अजय पाठक उपस्थित रहे। मंच पर जेएसएस फाउंडेशन चेयरमैन जे.पी. तिवारी, कमलादेवी एजुकेशन ट्रस्ट चेयरमैन सदानंद तिवारी और बृजेश दीक्षित , वरिष्ठ पत्रकार शैलेश तिवारी भी शामिल हुए।
परदेशी ने संघर्ष को जीवन का अहम हिस्सा बताया, जबकि भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता अजय पाठक ने छात्रों को मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क और मोबाइल का संतुलित उपयोग करने की सलाह दी।

प्रतियोगिता में कई कॉलेजों के विद्यार्थी विजयी रहे, जिनमें प्रतीक बचाव, अंश गुप्ता, श्वेता प्रजापति, रितिका गुप्ता, निनाद पाठक, आर्यन कानेकर और आर्यन कुंभार शामिल हैं। फ्री हैंड पेंटिंग, फ्लायर मेकिंग, ऐड मेकिंग, इको-फ्रेंडली रंगोली, शतरंज और कैरम जैसे इवेंट्स ने छात्रों की प्रतिभा को उजागर किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सिम्मी सिंह और कोषाध्यक्ष श्वेता पांडे भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी राणे और व्यवस्थापन अधीक्षक सचिन चौधरी ने किया।