
शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने आ रही है। इस जोड़ी ने पहले कमीने (2009), हैदर (2014) और रंगून (2017) जैसी यादगार फिल्मों में साथ काम किया है। अब दोनों मिलकर एक नई एक्शन-म्यूजिकल फिल्म ओ’ रोमियो लेकर लौट रहे हैं।
14 सितंबर को निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का टाइटल, पहला लुक और रिलीज डेट साझा की। शुरुआत में यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब नई तारीख तय कर दी गई है। ओ’ रोमियो अगले साल 14 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोस्टर में शाहिद कपूर रोमियो के रंग में ढले नजर आते हैं। उन्होंने एक बड़ा हैट पहन रखा है, जिससे उनका पूरा चेहरा छिपा हुआ है और लुक में एक रहस्यमयी आभा झलकती है। फिल्म में शाहिद के साथ नाना पाटेकर और तृप्ति डिमरी की दमदार मौजूदगी होगी। वहीं, फरीदा जलाल, रणदीप हुड्डा और दिशा पटानी भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
