
मुंबई।
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में मुंबई प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा की ओर से सांताक्रुज पूर्व स्थित नजमा हेपतुल्ला सभागार में हुए एक सारगर्भित समारोह में हिंदी की सेवा में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कलमकारों को सम्मानित किया गया।
संस्था की ओर से गैर हिंदी भाषी को दिया जाने वाला कांतिलाल जोशी स्मृति सम्मान गुजरात प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा के मंत्री संचालक सुरेश अरविंद जोशी को प्रदान किया गया। इसके साथ ही जाने-माने शिक्षाविद प्रोफेसर दयानंद तिवारी, यशोभूमि के संपादक श्रीनारायण तिवारी, टीवी 9 के ब्यूरो चीफ जयप्रकाश सिंह और छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दिनेश भट्ट को हिंदीसेवी सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर निबंध, आलेख, परिचर्चा, व अन्य स्पर्धाओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न दिया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ बिपिनचंद्र मेहता, मंत्री संचालक बृजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष डां महेंद्र मिश्रा, समाजसेवी शिवजी सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, लालबहादुर यादव, अश्विनी दुबे, संदीप शुक्ल व अन्य ने पुरस्कार वितरण किया।