
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिशा के पिता जगदीश पाटनी से फोन पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पाटनी परिवार को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया और पुलिस अधिकारियों को मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार रात गोल्डी बरार गैंग के बदमाशों ने चौपला चौराहे स्थित पाटनी परिवार के घर पर कई राउंड फायरिंग की थी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
सीएम योगी से बातचीत के बाद जगदीश पाटनी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर आश्वस्त किया है कि परिवार की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और दोषियों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।