
● रवीन्द्र मिश्रा@मुंबई
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से जैन इंटरनेशनल वीमेन ऑर्गनाइजेशन (JIWO) सांताक्रुज पश्चिम में एक प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है।
जैन इंटरनेशनल वीमेन ऑर्गनाइजेशन (जीओ) जुहू चैप्टर की प्रवक्ता मधु कुमार राठी ने बताया कि यह आकर्षक प्रदर्शनी 19 सितंबर, शुक्रवार को सांताक्रुज पश्चिम स्थित टैगोर रोड के हीरावती हॉल में आयोजित की जाएगी। इसमें ज्वेलरी, कपड़े, होम डेकोर, घर पर बने उत्पाद और अन्य वस्तुओं के लगभग 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे।
जीओ जुहू चैप्टर के अध्यक्ष विभूति श्रीकांत जवेरी ने कहा कि यह संस्था वर्ष 2009 से ही महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, शिक्षा, संस्कार और उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए संस्था समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करती है ताकि वे अपने घरों से ही छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकें। लाइफस्टाइल एग्जीबिशन भी इसी प्रयास का हिस्सा है।
यह प्रदर्शनी 19 सितंबर, शुक्रवार को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक पोद्दार स्कूल के पास स्थित हीरावती हॉल, सांताक्रुज पश्चिम में आयोजित की जाएगी। सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाली तथा आत्मनिर्भर बनने की इच्छुक सभी बहनों को इसमें सादर आमंत्रित किया गया है।