● बने एशिया कप टी20 के सबसे सफल गेंदबाज

◆ अबूधाबी। अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के 9वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ नया इतिहास रच दिया। शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राशिद ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 2 विकेट झटके और खास उपलब्धि अपने नाम की।
इस प्रदर्शन के साथ ही राशिद खान एशिया कप टी20 प्रारूप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में कुल 14 विकेट हासिल किए हैं। मौजूदा एशिया कप में यह उनका तीसरा विकेट था। इससे पहले वे हांगकांग के खिलाफ एक बल्लेबाज को पवेलियन भेज चुके हैं।
गौरतलब है कि इस रिकॉर्ड पर पहले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का कब्जा था। लेकिन अब राशिद खान ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए नया मील का पत्थर स्थापित कर दिया है।