- फ्लोरिडा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स और उसके चार पत्रकारों के खिलाफ 15 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर किया है। अदालत में दाखिल दस्तावेज़ों के अनुसार, यह मुकदमा सोमवार को फ्लोरिडा की यू.एस. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर किया गया।

मुकदमे में अखबार के कुछ लेखों और दो पत्रकारों द्वारा लिखी गई एक किताब का उल्लेख किया गया है, जो 2024 के चुनाव से पहले प्रकाशित हुए थे। ट्रंप का आरोप है कि ये लेख और पुस्तक न्यूयॉर्क टाइम्स की ‘लंबे समय से चली आ रही सोची-समझी और दुर्भावनापूर्ण मानहानि की मुहिम’ का हिस्सा हैं।
अदालती याचिका में कहा गया है कि प्रतिवादियों ने झूठे बयानों को जानते हुए या लापरवाही से तथा सच्चाई की परवाह किए बिना प्रकाशित किया।
मंगलवार (16 सितंबर, 2025) सुबह तक न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर मुकदमे की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि न्यूयॉर्क टाइम्स उनके बारे में झूठ फैलाता है और मानहानि करता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अख़बार अब ‘कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी का मुखपत्र’ बन चुका है।
गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2025 में भी ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और मीडिया कारोबारी रूपर्ट मर्डोक पर 10 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर किया था। उस समय अखबार ने उनकी धनकुबेर निवेशक जेफ्री एप्स्टीन से करीबी संबंधों पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी।